Palamu: पलामू जिला के हैदरनगर थाना क्षेत्र में बैंक के पास दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक व्यक्ति की पहचान इमामुद्दीन अंसारी के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार अज्ञात अपराधी पैदल आए थे और व्यक्ति को गोली मारकर फरार हो गए. व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी.
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. जिसका नाम लड्डू बताया जा रहा है. पलामू जोनल आईजी सुनील भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या करने के बाद आरोपी ट्रेन से भागने की कोशिश कर रहा था. घटना के कुछ ही घंटे के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें –झारखंड के 12.59 लाख उपभोक्ताओं को नहीं मिला बिजली बिल, रांची के हैं 2.30 लाख कंज्यूमर्स
[wpse_comments_template]