Ranchi : झारखंड में बढ़ती राजनितिक तपिश के बीच मुख्यमंत्री आवास पर हलचल तेज हो गयी है. पुख्ता जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बुलावे पर आज सुबह महाधिवक्ता मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. जिसके बाद यह चर्चा काफी तेज हो गयी है कि सीएम कानूनी पहलुओं और अन्य संभावनाओं पर महाधिवक्ता के साथ चर्चा कर सकते हैं.
सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद कयासों का दौर शुरू
बता दें कि सत्ताधारी दल जेएमएम के सीनियर विधायक सरफराज अहमद ने अपनी सदस्य्ता से इस्तीफा दे दिया है और उनका इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूर भी कर लिया है. जिसके बाद से अलग-अलग तरह के कयासों का दौर शुरू हो गया है. कयास यह भी लगाये जा रहे हैं कि अगर कोई विपरीत परिस्थिति आयी तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस्तीफा दे सकते हैं और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.