Search

BREAKING : कैश कांड के आरोपी कांग्रेस के तीनों विधायक हुए निलंबन मुक्त, राजेश ठाकुर ने की घोषणा

Ranchi : कैश कांड के आरोपी कांग्रेस के तीनों विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाडी और राजेश कच्छप निलंबन मुक्त कर दिए गए हैं. कैश कांड में तीनों विधायकों का पक्ष सुनने के बाद पार्टी ने किया फैसला विधानसभा परिसर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इसकी आधिकारिक घोषणा की है. गौरतलब है कि पिछले साल कांग्रेस के तीन विधायक डॉ इरफान अंसारी,नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप पश्चिम बंगाल में काफी मात्रा में किसके साथ पकड़े गए थे. गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने तीनों विधायकों को निलंबित कर दिया था. स्पीकर के न्यायाधिकरण में भी मामला पहुंचा था. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने स्पीकर कोर्ट में शिकायत दर्ज की थी. इसे भी पढ़ें - IMPORTANT">https://lagatar.in/important-news-land-kachari-road-argora-kadru-doranda-kusai-chutiya-and-bada-ghaghra-will-become-expensive-from-august-1/">IMPORTANT

NEWS : 1 अगस्त से महंगी हो जाएगी कचहरी रोड,अरगोड़ा, कडरू, डोरंडा, कुसई, चुटिया व बड़ा घाघरा की जमीन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp