घटना को अंजाम देने जा रहा था राहुल तुरी
जानकारी के मुताबिक, हजारीबाग जिला के चरही थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधी राहुल तूरी उर्फ आकाश तुरी अपने साथी के साथ मुरपा क्षेत्र में बाइक से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा हुआ है. इसी सूचना पर पीछा करते हुए चरही थाना की पुलिस अपने साथ एक सब इंस्पेक्टर के साथ मुरपा के घने जंगल वाले क्षेत्र में पहुंची. इस दौरान राहुल पहले तो भागने लगा और भागने के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जान बचाने के लिए चरही थाना प्रभारी गौतम और सब इंस्पेक्टर मुकेश ने दूसरी ओर से फायरिंग की और इस फायरिंग में राहुल तुरी को गोली लगी और वह मौके पर मारा गया वहीं उसका एक साथी को पुलिस ने पकड़ लिया.रांची के खलारी में तीन हाइवा को किया था आग के हवाले
मारा गया अपराधी राहुल तुरी ने उग्रवादी संगठन टीपीसी से अलग होकर आलोक गिरोह नाम का संगठन खड़ा किया था. रांची के बुढ़मू और खलारी इलाके में आगजनी और गोलीबारी की कई वारदातों को राहुल तुरी के द्वारा अंजाम दिया गया था.बुढ़मू में जब राहुल के द्वारा छप्पर बालू घाट पर हमला किया गया, उसके बाद उसके खिलाफ इश्तहार जारी किया गया. इश्तहार जारी करने के विरोध में राहुल गिरोह के अपराधियों ने खलारी में तीन हाइवा को आग के हवाले कर दिया था. इसे भी पढ़ें - गुरुजी">https://lagatar.in/gurujis-name-is-enough-this-is-gem-for-tribal-poor-and-backward-people-cm/">गुरुजीका नाम काफी है, आदिवासी गरीब पिछड़ों के लिए यही हैं रत्नः सीएम [wpse_comments_template]
Leave a Comment