उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 718 अंकों की तेजी, सभी सेक्टर्स में लिवाली इसे भी पढ़ें - योगी">https://lagatar.in/yogi-government-minister-dinesh-khatiks-resignation-was-discussed-the-government-refused-the-phone-is-coming-off-late-at-night/">योगी
सरकार के मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की चर्चा, सरकार ने किया इंकार, देर रात से बंद आ रहा फोन
सिमडेगा से भागते आ रहा था तस्कर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पशु तस्कर सिमडेगा से पिकअप वैन में तस्करी के लिए पशुओं को ले जाने की सूचना सिमडेगा पुलिस को मिली थी. उसके बाद सिमडेगा पुलिस ने पिकअप वैन का पीछा किया,लेकिन पशुओं से लदा पिकअप वैन चालक गाड़ी लेकर भागना शुरू किया. इसकी सूचना गुमला कामडारा पुलिस को दी. पुलिस ने वहां बेरियर लगाया लेकिन चालक ने उसे तोड़कर भाग गया. फिर तोरपा पुलिस ने बेरियर लगाया तो वहां भी तोड़कर भाग गया. उसके बाद सूचना खूंटी पुलिस को दी. खूंटी पुलिस ने रात में नाका पर चैकिंग लगाया. वहां से चकमा देकर पशु तस्कर दूसरे रास्ते से रांची की ओर भागा. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-during-vehicle-checking-criminals-crushed-a-woman-inspector-died-while-being-taken-to-rims/">रांची: वाहन चेकिंग के दौरान महिला दारोगा को अपराधियों ने कुचला, रिम्स ले जाने के दौरान हुई मौत
रांची में महिला दरोगा को कुचलकर हो गया फरार
सिमडेगा पुलिस ने रांची पुलिस को पशु तस्करों की सूचना दी. रांची पुलिस ने खूंटी रांची सीमा के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के स्थित हुलहुन्दू के पास चैकिंग लगाया. इसी दौरान बुधवार की सुबह करीब तीन बजे तेजी से एक सफेद रंग का पिकअप वैन आते दिखा.चेकिंग पोस्ट पर तैनात सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो गाड़ी रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी महिला दरोगा के ऊपर चढ़ा दिया और भागने लगा. जिससे महिला दरोगा की मौके पर मौत हो गई. वहीं गाड़ी चालक ने वाहन लेकर भागने लगा. गश्ती दल ने पीछा किया,लेकिन तेज रफ्तार में रिंग रोड की ओर से भागने लगा. पिकअप वैन रिंग रोड में पलट गईं. बताया जाता है कि गाड़ी से कई तस्कर कूदकर भाग गया है. चालक पुलिस की गिरफ्त में है. अन्य की तलाश जारी है. इसे भी पढ़ें - Corona">https://lagatar.in/corona-update-193-new-patients-found-in-jharkhand-in-24-hours-162-healthy-1067-active-cases/">Coronaupdate: झारखंड में 24 घंटे में मिले 193 नये मरीज, 162 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 1067 [wpse_comments_template]

Leave a Comment