alt="" width="909" height="1507" />
BREAKING : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ का निधन
London : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (96 साल) का निधन हो गया. उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था. महारानी के स्वास्थ्य को लेकर बकिंघम पैलेस की ओर से बयान भी जारी किया गया था. रिपोर्टस में कहा गया था कि महारानी को फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. हालांकि अभी उनके निधन की सूचना आ रही है. महारानी के स्वास्थ्य को लेकर पूरा देश चिंतित था. ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस ने भी ट्वीट करचिंता जताई थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- बकिंघम पैलेस की खबर से पूरा देश चिंतित होगा. मेरे विचार और हमारे यूनाइटेड किंगडम के लोगों के विचार इस समय महारानी और उनके परिवार के साथ हैं.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/BeautyPlus_20220908233557708_save.jpg"
alt="" width="909" height="1507" />
alt="" width="909" height="1507" />











































































Leave a Comment