Search

BREAKING : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की हालत नाजुक

London : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (96 साल) की हालत नाजुक है. उन्‍हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा है. महारानी के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर बकिंघम पैलेस की ओर से बयान भी जारी किया गया है. मीडि‍या रिपोर्टस के अनुसार महारानी को फ‍िलहाल डॉक्‍टरों की निगरानी में रखा गया है. महारानी के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर पूरा देश चिंतित है. ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस ने भी चिंता जताई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- बकिंघम पैलेस की खबर से पूरा देश चिंतित होगा. मेरे विचार और हमारे यूनाइटेड किंगडम के लोगों के विचार इस समय महारानी और उनके परिवार के साथ हैं. [caption id="attachment_414045" align="alignnone" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/444-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> महारानी की फाइल फोटो[/caption] इसे भी पढ़ें- बकोरिया">https://lagatar.in/bakoria-case-cbi-team-reached-palamu-to-investigate-will-file-chargesheet-soon/">बकोरिया

कांड : जांच करने सीबीआई की टीम पहुंची पलामू, जल्द दायर करेगी चार्जशीट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp