Search

BREAKING : सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पहुंचे ईडी ऑफिस, होगी पूछताछ

Ranchi : सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा मंगलवार को एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी ऑफिस पहुंचे है. जहां उनसे ईडी पूछताछ करेगी. बता दें कि इससे पहले ईडी ने दाहू यादव से अवैध पत्थर खनन मामले में पूछताछ जारी रखी, जिसके कुछ दिनों बाद ईडी ने उनके बैंक खाते को 1.60 करोड़ रुपये से सील कर दिया था. दाहू यादव सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबी हैं. सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दो और संदिग्ध बच्चू यादव और निमाई सिल से ईडी ने पूछताछ की थी. पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-cms-mla-representative-pankaj-mishra-reaches-ed-office-will-be-questioned/">BREAKING

: सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पहुंचे ईडी ऑफिस, होगी पूछताछ
इसे भी पढ़ें - अलर्ट,">https://lagatar.in/alert-a-huge-solar-flame-will-hit-the-earth-today-radio-satellite-and-gps-will-be-turned-off/">अलर्ट,

आज पृथ्वी से टकरायेगी विशाल सौर ज्वाला! बंद हो जायेंगे रेडियो, सेटेलाइट और जीपीएस

पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में थे 11.88 करोड़ रुपए

अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में 11.88 करोड़ रुपये जमा थे, जिसे ईडी जब्त कर लिया. इससे पहले ईडी ने साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर तलाशी ली थी. इस दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और 5.34 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त की गई थी. इस तलाशी अभियान के दौरान ईडी ने साइट से अवैध रूप से संचालित किए जा रहे पांच स्टोन क्रशर और पांच अवैध बंदूक और कारतूस भी जब्त किये थे. इसे भी पढ़ें - देवघर">https://lagatar.in/201503-devotees-performed-jalabhishek-in-deoghar-baba-nagari/">देवघर

: बाबा नगरी में पहली सोमवारी को 2,01,503 श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

अवैध खनन से 100 करोड़ रूपये की हुई है कमाई

साहेबगंज में अवैध खनन से 100 करोड़ रुपये ज्यादा जुटाये गये हैं. जिसमें कई नौकरशाहों और राजनेताओं के पैसे भी शामिल हैं. ये बातें ईडी ने 15 जुलाई को जारी प्रेस रिलीज में कही थी. ईडी को विभिन्न व्यक्तियों के बयानों, डिजिटल साक्ष्यों और दस्तावेजों सहित जांच के दौरान एकत्र किये गये सबूतों से पता चला कि जब्त नकदी, बैंक बैलेंस वन क्षेत्र सहित साहिबगंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किए जा रहे अवैध खनन से प्राप्त हुआ है. इसे भी पढ़ें - गिरावट">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-fall-sensex-fell-by-269-points-hcl-tech-shares-fell-1-31-percent/">गिरावट

के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 269 अंक टूटा, एचसीएल टेक के शेयर 1.31 फीसदी लुढ़के

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp