Search

BREAKING: सीपी सिंह ने कहा – मंगलवार को 12.30 तक चलाएं सदन ताकि BJP MLA पढ़ें हनुमान चालीसा

Ranchi : झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र का हर दिन हंगामेदार हो रहा है. बीजेपी के विधायक नमाज पढ़ने के लिए विधानसभा में कमरा अलॉट किये जाने का विरोध कर रहे हैं. से लेकर बीजेपी विधायक सदन से लेकर परिसर तक में हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. सी क्रम में सदन की कार्यवाही मंगलावर को दोबारा शुरू होते ही बीजेपी विधायक CP सिंह ने कहा कि आज मंगलवार का दिन है. ऐसे में उनका आग्रह है कि आगे सत्र के लिए हर मंगलवार के दिन 12:30 बजे तक सदन चले. जिससे कि बीजेपी विधायक हर मंगलवार को 12:30 से 1 बजे तक बजरंग बली का मनन कर सकें. सभी हनुमान चालीसा पा पाठ करें. सीपी सिंह ने कहा कि हमें हिन्दू होने का गर्व है. इससे आगे सीपी सिंह ने कहा कि नमाज के लिये कमरा आवंटित हो सकता है, तो हमें भी ऐसा मौका मिले, ताकि हम बजरंग बली का मनन कर सकें. इसपर जेएमएम विधायक और मंत्री मिथलेश ठाकुर ने विरोध जताया. प्रदीप यादव ने पलटावार करते हुए कहा कि भगवान के नाम पर राजनीति करने वाले आज कौवे मोर बन रहे हैं. ऐसे MLA हिंदू-मुस्लिम कर सांप्रदायिकता फैलाने का काम कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें - विधानसभा">https://lagatar.in/the-matter-of-allotting-rooms-for-prayers-in-the-assembly-reached-the-high-court-bhairav-%e2%80%8b%e2%80%8bsingh-filed-a-public-interest-litigation/">विधानसभा

में नमाज के लिए कमरे आवंटित करने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, भैरव सिंह ने दायर की जनहित याचिका

स्पीकर ने जतायी थी सीपी सिंह की बात पर नाराजगी

सीपी सिंह की बात को सुनकर स्पीकर ने नाराजगी जतायी. स्पीकर ने कहा कि आसान के साथ मजाक मत कीजिये, सबसे कमजोर आसन मेरा है, मुझे सुनना ही पड़ता है. स्पीकर ने कहा कि एक तरफ सदन की कार्यवाही चल रही है, तो BJP से सभी विधायक हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. कहा कि ये दुखद है, आपलोगों को हनुमान चालीसा का भी पाठ पढ़ना भी नहीं आता. इसपर मिथलेश ठाकुर ने कहा कि पाठ पढ़ने वाले सभी लोग ढोंगी हिन्दू हैं. इसके बाद BJP के सभी विधायक नियोजन नीति की मांग को सदन में चर्चा कराने की मांग पर अड़े थे. विधायक वेल में पहुंचकर लगातार हंगामा कर रहे थे. साथ ही BJP विधायक हेमंत सोरेन सरकार को झारखंड विरोधी भी बता रहे हैं. 2:00 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विनोद सिंह अनुपूरक बजट पर कटौती प्रस्ताव रखेंगे. इसे भी पढ़ें - पोटका">https://lagatar.in/dumaria-beeo-complains-to-potka-mla-sanjeev-sardar-about-misbehaviour-breach-of-privilege/">पोटका

विधायक संजीव सरदार से डुमरिया के बीईईओ ने की बदतमीजी, विशेषाधिकार हनन की विस अध्यक्ष से शिकायत
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp