Search

BREAKING: झारखंड के सिंहभूम और असम में भूकंप के झटके !

Lagatar Desk: झारखंड और असम में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. बताया गया है कि असम के तेजपुर में रिक्टर पैमाने पर 3.8 की तीव्रता का भूकंप आया. जबकि झारखंड के सिंहभूम जिले में 4.1 तीव्रता के झटके महसूस किये गए. तेजपुर में दो बजकर 40 मिनट और सिंहभूम में दो बजकर 22 मिनट पर धरती कांपी. मिली जानकारी के अनुसार इस भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि अभी तक खबर की पुष्टि नहीं हुई है. इसे भी पढ़ें- भारत">https://lagatar.in/bharat-biotech-sends-trial-data-to-dcgi-reports-of-early-approval-of-covaxin-for-children/">भारत

बायोटेक ने DCGI को भेजा ट्रायल डेटा, बच्‍चों के लिए Covaxin को जल्‍द मंजूरी मिलने की खबर
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp