Ranchi : जमीन घोटाला मामले में ईडी तीन राज्यों में कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस दौरान ईडी को बड़गाईं सीआई भानू प्रताप के सिमडेगा स्थित घर से जमीन संबंधी कई दस्तावेज मिले हैं. बताया जा रहा है कि सीआई भानू प्रताप जमीन संबंधी कागजातों को घर में छिपाकर रखता था. जरूरत पड़ने पर घर से संबंधित जमीन के कागजात में छेड़छाड़ कर जमीन की अवैध तरीके से खरीद और बिक्री की जाती थी. वहीं दूसरी तरफ ईडी ने अफसर खान के यहां से कलकत्ता रजिस्ट्रार ऑफिस का फर्जी सील बरामद किया है. ईडी को जो दस्तावेज मिले हैं, उसपर कांके अंचल अधिकारी की मुहर भी लगी हुई है. एजेंसी ने बरामद किए हुए सभी दस्तावेज जब्त कर लिये हैं.
इसे भी पढ़ें – ED रेड : अफसर खान के ठिकाने से कांके अंचल का मुहर पेपर व कलकत्ता रजिस्ट्रार ऑफिस का फर्जी सील बरामद