ईडी की टीम 12 लीज से जुड़े कागजातों को खंगाल रही है
सूत्रों में मिली जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम हेमंत सरकार के कार्यकाल में दी गई लगभग 12 लीज से जुड़े कागजात को खंगाल रही है. ईडी की दो सदस्यीय टीम डीएमओ कार्यालय पहुंची थी. जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार से लीज से जुड़े कागजात की मांग करने के साथ-साथ पूछताछ भी की थी. इसे भी पढ़ें- ईडी">https://lagatar.in/ed-seizes-ships-of-dahu-and-bachchu-yadav-asks-sahibganj-police-to-trace-both/">ईडीने दाहू और बच्चू यादव के जहाज को किया जब्त किया, साहिबगंज पुलिस से दोनों का पता लगाने को कहा
ईडी की टीम साहिबगंज में कर रही कैंप, पवित्र यादव का क्रशर किया सील
ईडी ने कार्रवाई करते हुए सोमवार की रात करीब 12 बजे मारीकुट्टी में स्थित मां अंबा स्टोन वर्क्स को भी सील कर दिया. यह क्रशर विष्णु यादव के भाई पवित्र कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव के नाम से है. ईडी की टीम अभी साहिबगंज में जमी हुई है. वह वन विभाग के गेस्ट हाउस में ठहरी हुई है. टीम मंगलवार को भी क्रशरों की जांच-पड़ताल कर रही है. ईडी की टीम के मिर्जाचौकी, बाकुड़ी व बरहड़वा जाने की उम्मीद है. इसे भी पढ़ें- विश्वास">https://lagatar.in/believe-it-or-not-indias-population-will-decrease-by-41-crore-in-78-years-chinas-will-decrease-by-93-crore-research/">विश्वासकरें या न करें, भारत की आबादी 78 साल में 41 करोड़ तक घट जायेगी, चीन की घटेगी 93 करोड : रिसर्च
सोमवार को डीएमओ और डीएफओ ऑफिस पहुंची थी ईडी की टीम
साहिबगंज जिले में पत्थर खदान के लीज से संबंधित दस्तावेजों के सत्यापन के लिए ईडी के अधिकारी 25 जुलाई को डीएमओ और डीएफओ कार्यालय पहुंचे थे. डीएमओ कार्यालय में जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, साहिबगंज सीओ अब्दुस समद और राजमहल निबंधन कार्यालय के अवर निबंधक मनोज कुमार की मौजूदगी में दस्तावेजों की जांच की गई. इस दौरान कार्यालय में बाहरी व्यक्ति के आने -जाने पर रोक लगा दी गई. टीम में दो पदाधिकारी थे. उधर, ईडी की एक टीम डीएफओ कार्यालय पहुंची थी. जहां जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार तिवारी की मौजूदगी में कागजातों की गहन जांच की गई. इसके बाद ईडी की टीम मारीकुटी पहाड़ पहुंची. जहां ईडी अधिकारियों ने कई वाहन चालकों को पकड़ कर उनसे पूछताछ की. ईडी के अधिकारी मां दुर्गा स्टोन वर्क्स और मां अम्बे स्टोन भी पहुंचे. ईडी की टीम ने पकड़े गए 3 वाहन (बीआरजी 10 जीसी 1352, बीआर 07 जीबी 2155 और बीआर 10 जीसी 2038) के चालक का बयान कलमबंद किया है. इसे भी पढ़ें- किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-on-the-orders-of-the-high-court-the-employment-office-got-to-know-about-the-complainant-unemployed/">किरीबुरू: हाईकोर्ट के आदेश पर शिकायतकर्ता बेरोजगारों से नियोजन कार्यालय ने जाना उनका पक्ष [wpse_comments_template]

Leave a Comment