Ranchi : बिहार के औरंगाबाद जिला के गोह विधानसभा सीट के पूर्व विधायक मनोज शर्मा के धुर्वा स्थित घर पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. बता दें कि मनोज शर्मा के आवास पर वैष्णवी कंस्ट्रक्शन का ऑफिस है. मंगलवार को ईडी की टीम मनोज शर्मा के आवास पर पहुंची. ईडी घर के सामानों को खंगालने में जुट गई. इस दौरान घर के अंदर कई ऐसे लॉकर मिले, जो बंद थे. हालांकि घर के लोगों के द्वारा लॉकर की चाभी ईडी की टीम को नहीं दी गई. जिसके बाद ईडी की ओर से एक युवक को बुलाया गया और लॉकर खोला गया. फिलहाल कागजात समेत अन्य सामानों की जांच ईडी कर रही है.
इसे भी पढ़ें –राजस्थान, दिल्ली समेत नौ राज्यों में आंधी चलने, बिजली गरजने के साथ बारिश की संभावना
[wpse_comments_template]