Search

BREAKING : ईडी ने सीएम प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की तीन स्टोन क्रशर यूनिट को सील किया

Ranchi :  ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और विष्णु यादव के स्वामित्व वाली मां दुर्गा स्टोन वर्क्स के साथ तीन स्टोन क्रशर यूनिट को सील कर दिया है. यह स्टोन क्रेशर साहिबगंज जिले के महादेवगंज में मारीकुटी हिल्स में स्थित है. गौरतलब है कि ईडी ने शुक्रवार को साहिबगंज जिले में पंकज मिश्रा और उनके साथियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी.

पीएमएलए की धारा 17 (1ए) के तहत किया सील

ईडी पीएमएलए की धारा 17 (1ए) के तहत स्टोन क्रेशर यूनिट्स को सील कर दिया है. यह क्रशर इकाई मौजा मारीकुटी प्लाट क्रमांक 74, 75 में स्थित है और यह पंकज मिश्रा एवं विष्णु यादव के उपयोग एवं कब्जे में है. ईडी ने अपने आदेश में कहा है कि तलाशी के दौरान यह पाया गया कि मनी लॉन्ड्रिंग में मां दुर्गा स्टोन वर्क्स का हाथ था. इसलिए कंपनी की तीनों यूनिट्स को सील कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें – दैनिक">https://lagatar.in/in-the-seminar-of-dainik-shubham-sandesh-the-doctors-said-why-the-number-of-medical-colleges-in-jharkhand-is-less/">दैनिक

शुभम संदेश की संगोष्ठी में डॉक्टरों ने कहा- झारखंड में मेडिकल कॉलेजों की संख्या कम क्यों?
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp