Search

BREAKING: ED के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज पहुंचे आलमगीर के PA के सहायक जहांगीर के आवास पर

Ranchi : ईडी के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज पहुंचे मंत्री आलमगीर आलम के पीए के सहायक जहांगीर आलम के आवास पर सोमवार की शाम पहुंचे. गौरतलब है कि ईडी की टीम ने सोमवार की सुबह रांची में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी की टीम ने रांची के अलग-अलग इलाकों में कुल नौ ठिकाने पर छापेमारी की है. ईडी की टीम सुबह छह बजे एक साथ सभी ठिकाने पर पहुंचकर छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी के दौरान ईडी को मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के हरमू रोड के गाड़ीखाना स्थित आवास से 30 करोड़ रुपए मिले हैं. इसके अलावा पीपी कंपाउंड स्थित तेजस्विनी अपार्टमेंट में बिल्डर मुन्ना सिंह के फ्लैट से ईडी के द्वारा तीन करोड़ रूपया बरामद किए जाने की खबर सामने आ रही है. मुन्ना सिंह मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल के करीबी बताए जाते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नौकर जहांगीर आलम ने ईडी की पूछताछ में बताया है कि यह पैसे मंत्री के पीए संजीव लाल के हैं. मामले में ईडी की कार्रवाई जारी है. इसे भी पढ़ें - बड़कागांव">https://lagatar.in/in-the-famous-dhenga-firing-case-of-barkagaon-the-case-closed-without-the-statement-of-io-and-informant-being-recorded-in-the-court/">बड़कागांव

के चर्चित ढेंगा गोलीकांड मे केस आइओ और सूचक का बयान कोर्ट में दर्ज हुए बिना गवाही बंद
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp