Search

BREAKING: आर्यन खान समेत आठ आरोपी भेजे गए जेल

Lagatar Desk: मुंबई ड्रग्स केस में गुरुवार को आर्यन खान समेत आठ आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. मुंबई किला कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाया है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में शुक्रवार को सुबह 11 बजे फिर सुनवाई होगी. ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आज  कोर्ट में पेश किया गया. इस मामले में आज फिर से सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान NCB द्वारा आरोपियों की 11 अक्टूबर तक के लिए हिरासत  मांगी गयी . NCB की ओर से बताया गया कि क्रूज ड्रग्स केस में अबतक 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसे भी पढ़ें -मंझारी">https://lagatar.in/manjhari-murder-of-a-young-woman-in-maliruma-tola-of-roladih-village-had-left-the-house-two-days-ago-to-roam/">मंझारी

: रोलाडीह गांव के मालीरूमा टोला में एक युवती की हत्या, दो दिन पूर्व घर से निकली थी घूमने

अबतक 17 आरोपियों की गिरफ्तारी

NCB ने कहा है  कि इस मामले में अचित कुमार की गिरफ्तारी आर्यन के नाम लेने के बाद हुई थी. अरबाज मर्जेंट ने भी उनका नाम लिया था. कहा गया कि एजेंसी को इन तथ्यों की जांच करने के लिए वक्त चाहिए. एनसीबी ने अचित कुमार की भी 11 अक्तूबर तक हिरासत  की मांग की थी. मालूम हो कि चार अक्तूबर को हुई सुनवाई में आर्यन को जमानत नहीं मिली थी, बल्कि उन्हें 7 अक्तूबर तक एनसीबी की हिरासत  में रखने का फैसला किया गया था. आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे कल एक बार फिर उन्हें जमानत दिलवाने की कोशिश करेंगे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp