Search

Breaking :  पलामू में पुलिस व नक्सली शशिकांत गंझू के दस्ते के बीच मुठभेड़

Medininagar : पलामू पुलिस और टीएसपीसी नक्सली में भीषण मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ 10 लाख के इनामी टीएसपीसी नक्सली शशिकांत गंझू के दस्ते के साथ हुई है. एक नक्सली को गोली लगने की भी है सूचना है. पुलिस ने भारी मात्रा में गोली, मैगजीन और मोबाइल बरामद किया है. मामला पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र का है. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन को गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी नक्सली शशिकांत गुंजू अपने दस्ते के साथ मनातू जंगल में छिपी हुआ है. इसी सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर अभियान एसपी राकेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मनातू थाना क्षेत्र के जंगलों में तीन दिन से कैंप कर सर्च अभियाह चला रहे थे, इसी दौरान टीएसपीसी नक्सली और पुलिस में मुठभेड़ हो गई. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/मुठभेड़-2-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />
Follow us on WhatsApp