Search

BREAKING : रांची के रातू में दो गुटों के जमीन विवाद में जमकर मारपीट, एक की मौत

Ranchi: जमीन विवाद में दो गुटों के बीच मारपीट हुई. यह घटना जिले के रातू थाना क्षेत्र स्थित तिलता चौक में हुई है.जहां जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हुई.जिसमें इदरीश नाम के व्यक्ति की लाठी डंडे से पिटाई कर दी गई. इदरीश गंभीर रूप से घायल है. इस घटना के बाद आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों इदरीश को हॉस्पिटल ले गये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि ये जमीन  विवाद का ये पुराना मामला है. जिसमें कई बार दोनों गुटों में बहसबाजी भी हो चुकी है. लेकिन गुरुवार सुबह बात ज्यादा बढ़ गयी और नौबत मारपीट तक पहुंच गयी. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास भी किया. जो बेनतीजा रहा. दोनों गुटों में जमीन को लेकर नोंकझोंक होती रही और बात इतनी बढ़ गयी कि नौबत मारपीट पर आ गयी. जिसमें एक गुट के लोगों ने दुसरे गुट के इदरीश की लाठीृडंडे से पिटाई कर दी. पिटाई से उसकी हालत गंभीर हो गयी थी. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही इदरीश ने दम तोड़ दिया. इदरीश की मौत से मामाला फिलहाल  और गरमा गया है. इदरीश के परिवार वाले  कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं. वहीं इदरीश की उम्र 50 साल से नीचे बतायी जा रही है. इसे भी पढ़ें - Good">https://lagatar.in/good-news-soon-26-thousand-teachers-will-be-appointed/">Good

News : जल्द होगी 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति, 50 फीसदी पारा शिक्षक भी होंगे एडजस्ट

जमीन पर कब्जा करने के दौरान हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, तिलता चौक के पास जीएम लैंड जमीन है. जिस पर दोनों गुट अपना हक जता रहे थे. इसी दौरान गुरुवार को एक गुट जमीन पर कब्जा करने आया था. जबकि वहां पर पहले से ही दूसरे गुट के लोग मौजूद थे. इसी दौरान दोनों गुट के बीच झड़प हो गई. दोनों गुट की तरफ से हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरे गुट के भी कई लोग जख्मी हुए हैं. इसे भी पढ़ें - घरों">https://lagatar.in/kiriburu-hilltop-main-road-blocked-against-power-cuts-houses-cell-officials-including-gm-also-stopped/">घरों

की बिजली काटे जाने के खिलाफ किरीबुरु-हिलटॉप मुख्य सड़क किया जाम, जीएम सहित सेल अधिकारियों को भी रोका
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp