Search

Breaking : प्रतिबंधित संगठन के खिलाफ झारखंड ATS की कार्रवाई, पांच संदिग्ध हिरासत में

Ranchi :  झारखंड एटीएस ने प्रतिबंधित संगठन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एटीएस ने पांच संदिग्ध को हिरासत में लिया है. इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. जानकारी के मुताबिक,  एटीएस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार सुबह धनबाद के वासेपुर इलाके में छापेमारी की है. टीम ने वासेपुर के नूरी मस्जिद के आसपास तलाशी ली. इसके बाद गफ्फार कॉलोनी स्थित अमन सोसायटी में भी छापेमारी की. जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक, एटीएस की टीम ने अयान जावेद, युसूफ और कौशर समेत पांच लोगों को पकड़ा है. सभी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान आये तथ्यों के तहत आगे की कार्रवाई की जायेगी. रांची से अलकायदा का संदिग्ध आतंकी हुआ था गिरफ्तार : बीते साल अगस्त में झारखंड एटीएस ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर रांची, हजारीबाग और लोहरदगा के कुल 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसके बाद एटीएस की टीम ने नौ संदिग्धों को पकड़ा था. इसमें रांची के मेडिका अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत डॉ. इश्तियाक अहमद भी शामिल हैं. डॉ. इश्तियाक अहमद को रांची के जोड़ा तालाब स्थित अपार्टमेंट से​ पकड़ा गया. वह छह साल से रेडियोलॉजिस्ट के पद पर था. सूत्रों के अनुसार, डॉ. इश्तियाक अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट आतंकी संगठन का मास्टरमाइंड है. वह भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने का मंसूबा रच रहा था.
Follow us on WhatsApp