Search

BREAKING : एम्स में भर्ती हुए लालू यादव, इमरजेंसी में शुरू हुआ इलाज

New Delhi/Ranchi : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू को आखिरकार एम्स में भर्ती कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, उन्हें एम्स में एडमिट करने के बाद इमरजेंसी में उनका इलाज शुरू किया गया है. गौरतलब है कि लालू मंगलवार को रिम्स से एम्स के लिए चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली गए थे. हालांकि एम्स ने उन्हें भर्ती लेने से मना कर दिया था. लेकिन एयरपोर्ट लौटने के दौरान एम्स प्रबंधन के द्वारा भर्ती की सूचना मिलते ही लालू एम्स लौट गए. यहां बता दें कि लालू का क्रिएटनीन लेवल 4.1 से बढ़कर 4.6 हो गया है. जिससे लगातार लालू यादव की हालत खराब हो रही थी. लालू का इलाज कर रहे हैं चिकित्सक और मेडिकल बोर्ड के वरीय चिकित्सक डॉ विद्यापति ने बताया था कि लालू की खराब सेहत को देखते हुए मेडिकल बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी. जिसमें उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स रेफर किया गया था. इसे भी पढ़ें - 170">https://lagatar.in/170-crore-payment-fraud-case-ed-asks-jusnl-for-details-of-niranjan-kumars-tenure/">170

करोड़ के पेमेंट में गड़बड़ी मामला : ईडी ने जेयूएसएनएल से निरंजन कुमार के कार्यकाल का मांगा ब्यौरा

भोला यादव के साथ दिल्ली रवाना हुए थे लालू

लालू प्रसाद के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव उन्हें लेने के लिए रिम्स पहुंचे. लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती चार्टर्ड विमान से 22 मार्च को रांची पहुंची थी. मीसा अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू को लेकर दिल्ली गयीं.

इन बीमारियों से ग्रसित हैं लालू यादव

जानाकरी के मुताबिक लालू यादव डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, ह्रदय रोग, किडनी की बीमारी, किडनी में स्टोन, तनाव, थैलीसीमिया, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, कमज़ोर इम्युनिटी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आँख में दिक्कत है. उनकी किडनी फोर्थ स्टेज यानी लास्ट स्टेज में है. इसे भी पढ़ें - TPC">https://lagatar.in/tpcs-zonal-commander-bhikhan-ganjhu-disclosed-sainik-reddy-adhunik-and-sudesh-kedia-give-levy-to-organization/">TPC

के जोनल कमांडर भीखन गंझू का खुलासा- सैनिक, रेड्डी, आधुनिक और सुदेश केडिया देते हैं संगठन को लेवी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp