Search

BREAKING : शराब घोटाला केस के प्रमुख आरोपी गजेंद्र सिंह को ACB कोर्ट से मिली बेल

 Ranchi :  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार सिंह की अदालत में शराब घोटाला केस के आरोपी गजेंद्र सिंह की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई. कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद गजेंद्र सिंह की याचिका स्वीकार करते हुए उन्हें जमानत दे दी है.

 

ट्रायल कोर्ट से बेल मिलने से गजेंद्र सिंह को बड़ी राहत मिली है. इससे पहले इसी केस के एक अन्य अभियुक्त विनय सिंह को कोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी थी. दरअसल गजेंद्र सिंह झारखंड शराब घोटाला केस के प्रमुख आरोपियों में से एक हैं..

 

गजेंद्र सिंह को एसीबी ने 20 मई को गिरफ्तार किया था, तब से वह जेल में थे. उन्होंने 18 जून को जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की थी

Follow us on WhatsApp