Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट ने मैनहर्ट घोटाले में प्रारंभिक जांच पूरी होने और गड़बड़ी की पुष्टि के बाद भी कार्रवाई नहीं किये जाने पर सरकार से जवाब मांगा है. जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने तीन सप्ताह के अंदर सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में विधायक सरयू राय ने याचिका दायर की है. इसे पढ़ें- खुले">https://lagatar.in/action-will-be-taken-if-dead-pigs-are-thrown-in-the-open-rmc-issued-control-room-number/">खुले
में मृत सूकरों को फेंकी तो होगी कार्रवाई, RMC ने जारी किया कंट्रोल रूम का नंबर याचिका में कहा गया है कि मैनहर्ट घोटाले की एसीबी जांच हुई थी. विधानसभा में भी मामला उठा था. तत्कालीन स्पीकर ने इस पर कार्रवाई करने की भी बात कही थी, लेकिन आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. मुख्यमंत्री को भी इसके लिए पत्र लिखा गया था, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिला. इसे भी पढ़ें- पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-villagers-stalled-the-transportation-of-crusher-due-to-the-demand-for-loading/">पाकुड़
: लोडिंग की मांग को लेकर ग्रामीणों ने क्रशर की ट्रांसपोर्टिंग की ठप [wpse_comments_template]
मेनहर्ट घोटाला: हाईकोर्ट में सरयू राय की क्रिमिनल रिट एडमिट, सरकार से तीन सप्ताह में जवाब तलब

Leave a Comment