Simdega : सिमडेगा में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 420 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. टीम ने सिमडेगा-रांची हाईवे (NH-143) पर कोलेबिरा के चकरिबंधा साहू पेट्रोल पंप के समीप छापेमारी कर गांजा बरामद किया. जानकारी के अनुसार, एक वाहन (ट्राली) में केबिन के ऊपर बॉक्स बनाकर गांजा तस्करी की जा रही थी. साहू पेट्रोल पंप के पास पीछा करते हुए NCB की टीम ने वाहन को रोका और तलाशी ली, जिसमें गांजा पकड़ा गया.
टीम ने वाहन (नंबर HR73B 4929) को जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. NCB की टीम मामले की जांच में जुट गई है. तस्कर से पूछताछ की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment