विधानसभा: सोमवार 11 बजे तक स्थगित, 2936 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश,छाया रहा JPSC मुद्दा
लोगों के बीच कौतूहल का विषय
रिम्स परिसर के सुलभ शौचालय में नवजात बच्ची का भ्रूण मिलने के बाद सनसनी फैल गई. लोग भ्रूण के विषय में चर्चा कर रहे हैं कि आखिरकार किसने और कब इसे यहां लाकर फेंका है. शौचालय परिसर में खून के धब्बे भी दिख रहे हैं.11 दिसंबर को भी नवजात का सर जबड़े में दबाए घूम रहा था कुत्ता
इससे पहले 11 दिसंबर को रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर में नवजात बच्चे का (धड़) सर के ऊपर का हिस्सा जबड़े में दबाए हुए एक कुत्ते को भी देखा गया था. जिसके बाद रिम्स के सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी गयी, तब तक कुत्ता गायब हो चुका था. मामले पर रिम्स के चिकित्सा उपाधीक्षक ने जांच की बात कही थी. इसे भी पढ़ें –लोहरदगा:">https://lagatar.in/lohardaga-former-mla-kamal-kishore-bhagat-passed-away-wife-referred-rims/">लोहरदगा:पूर्व विधायक कमल किशोर भगत का निधन,पत्नी रिम्स रेफर [wpse_comments_template]
Leave a Comment