Search

BREAKING : रिम्स परिसर के सुलभ शौचालय में मिला नवजात का भ्रूण, मची सनसनी

Ranchi : रिम्स परिसर स्थित सुलभ शौचालय के पीछे नवजात बच्ची की भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. सुलभ शौचालय के कर्मचारियों ने इस भ्रूण को देखकर रिम्स के सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर सुरक्षाकर्मियों ने पहुंचकर भ्रूण को शौचालय परिसर में ही दफना दिया. सुलभ शौचालय के कर्मी ने बताया कि बाहर निकलने के बाद परिसर में भ्रूण देखा गया. जिसके बाद रिम्स के सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी गई और उन्होंने भ्रूण को दफना दिया. भ्रूण को देखकर प्रतीत होता है कि बच्ची की अवधि 6 माह की होगी. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-assembly-proceedings-adjourned-till-11-am-on-monday-supplementary-budget-of-2936-crores-presented/">झारखंड

विधानसभा: सोमवार 11 बजे तक स्थगित, 2936 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश,छाया रहा JPSC मुद्दा

लोगों के बीच कौतूहल का विषय

रिम्स परिसर के सुलभ शौचालय में नवजात बच्ची का भ्रूण मिलने के बाद सनसनी फैल गई. लोग भ्रूण के विषय में चर्चा कर रहे हैं कि आखिरकार किसने और कब इसे यहां लाकर फेंका है. शौचालय परिसर में खून के धब्बे भी दिख रहे हैं.

11 दिसंबर को भी नवजात का सर जबड़े में दबाए घूम रहा था कुत्ता

इससे पहले 11 दिसंबर को रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर में नवजात बच्चे का (धड़) सर के ऊपर का हिस्सा जबड़े में दबाए हुए एक कुत्ते को भी देखा गया था. जिसके बाद रिम्स के सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी गयी, तब तक कुत्ता गायब हो चुका था. मामले पर रिम्स के चिकित्सा उपाधीक्षक ने जांच की बात कही थी. इसे भी पढ़ें –लोहरदगा:">https://lagatar.in/lohardaga-former-mla-kamal-kishore-bhagat-passed-away-wife-referred-rims/">लोहरदगा:

पूर्व विधायक कमल किशोर भगत का निधन,पत्नी रिम्स रेफर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp