Medininagar : पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के डंडार में JMM प्रखंड अध्यक्ष जीतेंद्र उर्फ मुन्ना सिन्हा की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पांकी पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी अरुण ठाकुर उर्फ डोमन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था. थाना प्रभारी राजेश रंजन के नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान में उसे गिरफ्तार किया गया.
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. हत्याकांड से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है. ज्ञात हो कि जीतेंद्र सिन्हा की हत्या जमीन विवाद में की गई थी. जब वह अपने खेत में ट्रैक्टर से खेत जोतवा रहे थे, तभी आरोपी अरुण ठाकुर ने अचानक धारदार हथियार से उनके ऊपर हमला कर दिया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment