Search

BREAKING : पीएलएफआई के एरिया कमांडर साहूजी दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार, हथियार भी जब्त

Manoharpur : मनोहरपुर में कुख्यात उग्रवादी और 2 लाख के इनामी पोड़ाहाट रेंज का एरिया कमांडर सुजीत कुमार राम उर्फ साहू जी को उसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. उनके पास से हथियार भी जब्त किए गए हैं. यह गिरफ्तारी आनंदपुर के बोरोतिका गांव से की गई है. यह जानकारी मनोहरपुर में हुए संवाददाता सम्मेलन में एसपी अजय लिंडा ने दी.

नवनिर्मित मकान में छुपे थे सभी, घेराबंदी कर पकड़ा गया

एसपी ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली कि पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर सुजीत कुमार राम उर्फ साहू जी अपने दस्ता के सदस्यों के साथ आनंदपुर थाना के ग्राम बोरोतिका, भुईयां टोली में एक नवनिर्मित घर में ठहरा हुआ है. एसपी के निर्देश पर मनोहरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउद किड़ो के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. पुलिस ने भुइयां टोला में घेराबंदी कर नवनिर्मित घर से तीन व्यक्तियों को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा. पकड़ाए लोगों में पीएलएफआई का एरिया कमांडर सुजीत कुमार राम उर्फ साहू जी उम्र 35 वर्ष, उसके दो सहयोगी राजू भुइयां उम्र 19 वर्ष और महाबीर सिंह उम्र 19 वर्ष शामिल हैं. गौरतलब है कि सुजीत कुमार राम उर्फ साहू जी पर झारखंड सरकार ने दो लाख रु का इनाम रखा हुआ है. साहू जी का चाईबासा, सिमडेगा और खूंटी के सीमावर्ती क्षेत्रों मे आतंक रहा है. पुलिस ने इस ममाले में आनंदपुर थाना में शस़्त्र अधिनियम और सीएलए एक्ट के सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. साहू जी पर आनंदपुर, गुदड़ी, बंदगांव, बानो, मनोहरपुर, बीसरा थाना में आर्म्स एक्ट, सीएलए एक्ट, यूएपी एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से पांच रायफल उसके 17 जिंदा कारतूस, देसी पिस्टल, दो नाली बंदूक, उसके कारतूस, वॉकी टॉकी, वायरलेस सेट, आठ मोबाइल, 50 हजार रुपए नगद सहित पीएलएफआई साहित्य भी जब्त किए हैं.

पकड़ाए उग्रवादी

  • सुजीत कुमार राम उर्फ साहू जी उम्र 35 वर्ष, ग्राम सारिदकेल, थाना तोरपा, खूंटी
  • राजू भुइयां, उम्र 19 वर्ष, ग्राम बोरोतिका, झरिया टोला, आनंदपुर
  • महाबीर सिंह, उम्र 19 वर्ष, ग्राम बोरोतिका, झरिया टोला, आनंदपुर

छापामारी दल में शामिल सदस्य

  • दाउद किड़ो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मनोहरपुर
  • फागु होरो, पुलिस निरीक्षक, मनोहरपुर
  • पुअनि अमित कुमार, थाना प्रभारी, मनोहरपुर
  • पुअनि मनीष कुमार यादव, मनोहरपुर थाना
  • सअनि जुलियस एक्का, सैट-01, मनोहरपुर
  • सअनि संतोष कुमार, सैट-01, मनोहरपुर व सशस्त्र बल व अंगरक्षक.

सड़क निर्माण में लगे जेसीबी -टेंकर फूंकने का था आरोप

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले साहू दस्ता के चार सदस्य जेम्स (कोलेबिरा निवासी), लादेन (सौदे निवासी), पीयूष (खूंटी निवासी) व मुंडा की गिरफ्तारी के बाद संचित कुमार राम उर्फ साहू जी अकेला पड़ने लगा था. इन चारों की गिरफ्तारी कोलेबिरा-सिमडेगा से की गई थी. जिसके बाद से साहू जी संगठन में नए लोगों को जोड़ने में लगा था. इसी दौरान वह पुलिस के शिकंजे में आ गया. साहू जी पर उन्धन से धानापाली सड़क के निर्माण में लगे जेसीबी को जलाने के अलावा कोलेडा से कड़ेदा सड़क निर्माण कार्य में लगे पानी टैंकर को भी फूंकने का आरोप है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp