Search

BREAKING : एमजीएम अस्पताल में इलाजरत कैदी मानगो बस स्टैंड से फरार, चार जवानों के खिलाफ शिकायत दर्ज

Jamshedpur : साकची के एमजीएम अस्पताल स्थित कैदी वार्ड में इलाजरत एक कैदी के भाग जाने की सूचना है. इसमें वार्ड के सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही उजागर हुई है. कैदी वरुण महतो नक्सली के नाम पर लेवी वसूलने के आरोप में जेल में बंद था और फिलहाल एमजीएम अस्पताल के कैदी वार्ड वार्ड में भर्ती था. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह 4.30 बजे एक कैदी को बिना हथकड़ी के मानगो बस स्टैंड घुमाने ले जाया गया था. दो जवान कैदी को लेकर गए थे, तभी वह सिपाहियों को चकमा देकर वहां से भाग निकला. कैदी चाईबासा जिले के सोनुवा का बताया जाता है. वह मूल रूप से रहने वाला सरायकेला जिले का है. घटना के बाद कैदी वार्ड के सुरक्षा कर्मी गुपचुप तरीके से उसे खोजने में लगे थे, लेकिन वह नही मिला. इसे लेकर सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप है. देर रात वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है. साकची थाना की पुलिस जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी राजेश कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है. मामले में चार जवानों के खिलाफ लापरवाही की शिकायत साकची थाना में दर्ज की गई है. कैदी को ले जाने वाले जवान जमशेदपुर जिले के बताए जाते हैं.

तीन जिलों के कर्मी हैं तैनात

अस्पताल के कैदी वार्ड मे सरायकेला, चाईबासा व जमशेदपुर जिला बल के सुरक्षा कर्मी तैनात हैं. कैदी के भागने की घटना के बाद उस समय ड्यूटी पर तैनात जवानों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकी है. सुबह से ही वार्ड में सन्नाटा पसरा हुआ है. आपको बता दें की वार्ड से अमलेश सिंह दशक भर पहले बाहर घुमते हुए पकड़ा गया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp