Search

BREAKING : आरके राणा वेंटिलेटर पर, एयर एंबुलेंस से जाएंगे दिल्ली

Ranchi : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता पूर्व सांसद और बिहार के पूर्व मंत्री आरके राणा की स्थिति गंभीर है. उनका इलाज फिलहाल रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. उन्हें भी उच्चतर इलाज के लिए दिल्ली भेजने की तैयारी की गई है. मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों ने निर्णय लिया है कि राणा को दिल्ली भेजा जाए. इसे भी पढ़ें -बोले">https://lagatar.in/said-farooq-abdullah-kashmir-files-is-a-propaganda-film-whatever-happened-in-kashmir-in-1990-was-a-conspiracy/">बोले

फारूक अब्दुल्ला, कश्मीर फाइल्स प्रोपेगेंडा फिल्म है, 1990 में कश्मीर में जो भी हुआ वह साजिश थी

वेंटिलेटर पर इलाजरत हैं आरके राणा

वहीं क्रिटिकल केयर के इंचार्ज डॉ पीके भट्टाचार्य ने कहा कि आरके राणा की स्थिति गंभीर है. उनके पेट में पानी भर गया है और लीवर में गड़बड़ी पायी गयी है. ऑक्सीजन की कमी के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. फेफड़ा और किडनी भी खराब है. मेडिकल की भाषा में इसे मल्टी ऑर्गन फेलियर कहते हैं. डॉ भट्टाचार्य ने कहा कि ऐसी स्थिति में उन्हें इलाज के लिए हायर ट्रीटमेंट सेंटर भेजा जाएगा. आरके राणा एयर एंबुलेंस से दिल्ली जाएंगे. इसे भी पढ़ें –BIG">https://lagatar.in/big-breaking-lalu-yadav-will-go-to-aiims-medical-board-took-the-decision/">BIG

BREAKING : एम्स जाएंगे लालू यादव,मेडिकल बोर्ड ने लिया निर्णय
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp