Search

BREAKING : वरुण रंजन बने रांची के नए डीसी,पदभार ग्रहण किया

Ranchi : रांची डीसी को बदल दिया गया है. वरुण रंजन रांची के नए डीसी बनाये गये हैं. कुछ दिन पहले ही राहुल सिन्हा को हटाकर मंजूनाथ भजंत्री को रांची डीसी बनाया गया था. लेकिन आज उन्हें भी हटाकर वरूण रंजन को रांची डीसी बनाया गया है.रांची के नये डीसी वरुण रंजन ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से पदभार लिया. वरुण रंजन 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.यहां बता दें कि वरूण रंजन इससे पहले धनबाद के डीसी थे, लेकिन पीएम के कार्यक्रम में ड्यूटी कोताही बरतने पर उन्हें हटा दिया गया था. रांची डीसी के पद पर पदस्थापित होने के कुछ दिन बाद चुनाव आयोग ने मंजूनाथ भजंत्री को डीसी बनाए जाने पर आपत्ति जताई थी. कार्मिक द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब मंजूनाथ भजंत्री को जेएसएलपीएस के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी की जिम्मेवारी सौंपी गई है. वहीं जेएसएलपीएस के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित मृत्युंजय कुमार वर्णवाल को मनरेगा आयुक्त बनाया गया है. https://lagatar.in/breaking-varun-ranjan-becomes-the-new-dc-of-ranchi/dc-notice/"

rel="attachment wp-att-963975">https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/10/DC-NOTICE.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> यहां बता दें कि झारखंड सरकार ने 30 सितंबर को  छह आइएएस अफसरों का तबादला किया था. जिसमें चार जिलों के डीसी को भी बदल दिया गया था. मंजूनाथ भजंत्री को रांची जिले के उपायुक्त की कमान सौंपी गई थी. वहीं शशि प्रकाश सिंह को जामताड़ा, उत्कर्ष गुप्ता को लातेहार और मनीष कुमार को पाकुड़ के उपायुक्त की जिम्मेवारी सौंपी गई. पवन कुमार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल का प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया. रंजीत कुमार लाल को उर्जा उत्पादन निगम के एमडी की जिम्मेवारी सौंपी गई. जिसके बाद आज फिर से रांची डीसी को बदल दिया गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp