Search

BREAKING : मूसलाधार बारिश से गिरी रिम्स हॉस्टल की दीवार, छात्र हुए चोटिल, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

Ranchi :  झारखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण अहले सुबह रिम्स हॉस्टल नम्बर 2 की जर्जर दीवार के साथ पेड़ भी गिर गई.  पेड़ और दीवार गिरने से  दर्जनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी. वही हॉस्टल की सुरक्षा में तैनात गार्ड, फाइनल ईयर के स्टूडेंट और एक ड्राइवर जख्मी हो गये. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-day-night-knock-out-invitational-football-tournament-from-13th-at-jharkhand-ground/">धनबाद:

झारखंड मैदान में दिवा रात्रि नॉक आउट आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट 13 से
इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/500-assistant-policemen-of-three-districts-of-jharkhand-became-free-from-service/">झारखंड

के तीन जिलों के 500 सहायक पुलिसकर्मी हुए सेवा मुक्त

दीवार की मरम्मत को लेकर रिम्स निदेशक को कई बार लिखा गया पत्र

घटना की जानकारी मिलते ही जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विकास समेत अन्य छात्र हॉस्टल नंबर दो पहुंचे. डॉ विकास ने कहा कि जर्जर दीवार के मरम्मत को लेकर तीन से चार बार निदेशक को लिखित रूप से जानकारी दी गई, लेकिन प्रबंधन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. वही हॉस्टल परिसर में कई ऐसे पुराने पेड़ है जिसकी स्थिति काफी खराब है. यह भी घटना की एक बड़ी वजह बनी है. इसे भी पढ़ें - लातेहार">https://lagatar.in/there-is-not-even-a-single-tempo-bus-stand-in-latehar-district-there-is-always-a-fear-of-police-batons/">लातेहार

जिले में नहीं है एक भी ऑटो और बस स्टैंड, लगा रहता है जाम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp