Search

आ गया वन्य प्राणियों का प्रजनन कालः पीटीआर में इंट्री बंद

Ranchi : वन्य प्राणियों के प्रजनन काल को देखते हुए पलामू टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. यह रोक 30 सितंबर तक रहेगा. इसके साथ ही बेतला नेशनल पार्क की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई. यह रोक नेशनल टाइगर कंजरवेशन ऑथिरिटी के निर्देश पर लगाया गया है . इस आदेश के बाद 30 सितंबर तक पर्टयक भ्रमण नहीं कर सकेंगे. एक अक्तूबर को फिर से पीटीआर पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. इस बीच जंगल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. बताते चलें कि पीटीआर में 6000 से अधिक हिरण, बंदर, लंगूर बायसन, हाथी, तेंदुआ, लकड़बग्घा, जंगली बोर सहित कई अन्य जंगली जानवर मौजूद हैं. पीटीआर के डीएफओ कुमार आशुतोष ने बताया कि पीटीआर में 307 सांभर, नीलगाय सहित अन्य जानवर बिरसा जैविक उद्य़ान से यहां लाए जाएंगे. हालांकि इस दौरान वन विभाग के सभी रेस्ट हाउस खुले रहेंगे. इसे भी पढ़ें - Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-read-other-news-of-hool-day-including-ghatshila-jaduguda-in-one-click/">Jamshedpur

: घाटशिला, जादूगोड़ा सहित हूल दिवस की अन्य खबरें पढ़ें एक क्लिक में
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp