Search

बारिश होने से ईंट भट्ठा कारोबारियों को हुआ लाखों का नुकसान

बारिश से बचने का नहीं था इंतजाम

Ormanjhi: रांची जिले में शुक्रवार को हुई बारिश से ईंट भट्ठे में लगे कारोबारियों को काफी नुकसान हुआ. इसमें लगें कारोबारियों को मौसम के इस बदले तेवर का अंदाजा नहीं था. बताया जाता है कि बारिश की वजह से ओरमांझी के आसपास में ईंट भट्ठा में मजदूरों द्वारा लाखों रुपए की लागत से बनाए गए कच्ची ईंटें बर्बाद हो गईं.

गर्मी को देखते शुरू किया था

चुट्टू ईंट भट्टा संचालक जबुल अंसारी ने बताया कि तेज गर्मी के मौसम को देखते हुए बाहर से मजदूरों को लाकर कच्चा ईंट तैयार किया गया था. पानी गिरने से बर्बाद हो गया. इससे काफी नुकसान हो गया है. अगर पहले से पता होता तो सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाता.

मुश्किल से मजदूर मिलते हैं

संचालक ने कहा कि मजदूरों द्वारा तैयार किया गया लाखों रुपए का कच्चा ईंट अभी पकने के लिए नहीं डाला गया था. इसका भुगतान मजदूरों को किया जा चुका है. इसका नुकसान अब उठाना पड़ेगा. वहीं ईंट भट्ठा के संचालक मोती लाल महतो ने कहा कि बिन मौसम बरसात से हमें काफी नुकसान हुआ है. एक तो मजदूर नहीं मिलते हैं. मिलते भी हैं तो बड़ी मुश्किल से. बारिश होने से उनके द्वारा बनाए गए कच्चे ईंट बर्बाद हो गये.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp