Search

ओरमांझी और अनगड़ा को जोड़नेवाला पुल तैयार, लोगों की थी मांग

4 साल से हो रहा था निर्माण

Ormanjhi: रुक्का स्थित स्वर्ण रेखा नदी पर ओरमांझी और अनगड़ा को जोड़नेवाला पुल बन कर तैयार हो गया है. यह पुल एलएंडटी कंपनी बना रही है. इसकी आधारशिला पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 4 साल पहले रखी थी. तब से पुल का निर्माण कार्य जारी है.  इस पुल के बन जाने से 2 घंटे का सफर अब 10 मिनटों में पूरा हो जाएगा.

पहले नाव से जाते थे लोग

बता दें कि पहले लोग जाने के लिए नाव का सहारा लेते थे. इसमें नाव पर छोटे वाहन तक लादकर लोग जाते थे. इससे काफी खतरा रहता था. कई कई बार नाव पलटने से लोगों की मौत हो जाती थी. इससे बचने के लिए लोगों को कांटाटोली होकर जाना पड़ता था. पूर्व विधायक राम कुमार के प्रयास से पुल का निर्माण कराया गया था. दशकों से लोग पुल निर्माण की मांग कर रहे थे. जो अब पूरा हुआ है.

इलाके में बढ़ा संपर्क

पुल की लंबाई 7.50 मीटर है. पुल के बन जाने से 15 से 20 गांवों का संपर्क जुड़ गया है. अब आसानी से लोग गोंदलीपोखर बाजार और ओरमांझी बाजार जा सकेंगे. पुल का काम अंतिम चरण में है. वैसे तो इस पर आवागमन जारी है, लेकिन विधिवत रूप से उद्घाटन भी किया जाना है. इसका इंतजार है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp