Search

मेधावी छात्रों को मिला राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया सम्मानित

Ranchi : मांडर कॉलेज परिसर में आयोजित एक समारोह में 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मांडर प्रखंड के करीब 300 मेधावी छात्रों को भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की उपस्थित थे.

 

 

 

शिक्षा के क्षेत्र में सफलता की कहानी : मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सफलता की कहानी मांडर प्रखंड के छात्रों ने लिखी है, जिन्हें आज सम्मानित किया गया है. परिस्थितियां चाहे जैसी भी हो, कड़ी मेहनत, लगन और लक्ष्य को पाने की जिद से सफलता हासिल की जा सकती है.

 

 

व्यवहारिक ज्ञान की आवश्यकता : मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आज के दौर में युवाओं को व्यवहारिक ज्ञान की जरूरत है, जो उन्हें सफलता की राह पर आगे बढ़ने में मदद करेगा. छात्रों का आचरण ही उनकी सफलता की राह तय करेगा, इसलिए छात्रों को अपने आचरण को सुधारने की आवश्यकता है.

 

 

मांडर कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने की योजना : मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि मांडर कॉलेज को विश्वविद्यालय के तौर पर तैयार करने की योजना है, जिससे ग्रामीण छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान की जा सके. उन्होंने कहा कि 13 करोड़ की लागत से भवन का निर्माण किया गया है और विश्वविद्यालय के लिए जरूरी मापदंड को पूरा करने का काम किया जा रहा है

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp