Lagatar Desk: जयपुर में न्यूजीलैंड के साथ खेले गये तीन टी20 क्रिकेट सीरीज का पहला मैच भारत ने जीत लिया. बुधवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गये मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के 164 रनों के जवाब में पांच विकेट खोकर 166 रन बनाये. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर">https://lagatar.in/jmm-blockade-for-12-hours-by-jamming-the-gates-of-three-tata-group-companies-in-jamshedpur/">जमशेदपुर
में टाटा समूह की तीन कंपनियों का गेट जाम कर झामुमो ने 12 घंटे की नाकेबंदी की बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 164 रन बनाये. ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने 70 और मार्क चैपमैन ने 63 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट चटकाए. भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को पूरा कर लिया. भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 62 रन बनाये. इसके अलावा केएल राहुल ने 15, रोहित शर्मा ने 48 और श्रेयस अय्यर ने 5 रन बनाये. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/high-speed-4g-mobile-towers-to-be-installed-in-2g-3g-connectivity-villages-of-jharkhand/">झारखंड
के 2G, 3G कनेक्टिविटी वाले गांवों में लगेंगे हाई स्पीड 4G मोबाइल टावर [wpse_comments_template]
जयपुर टी20 में भारत की रोमांचक जीत

Leave a Comment