London : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद 73 साल के चार्ल्स ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड सहित 14 अन्य क्षेत्रों के भी प्रमुख बन गये हैं. बता दें कि एलिजाबेथ द्वितीय का कल 96 साल की उम्र में निधन हो गया. वे कुछ समय से बीमार चल रही थीं और डॉक्टरों की निगरानी में थीं. देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली. एलिजाबेथ द्वितीय के जाने के बाद उनके बड़े बेटे चार्ल्स ब्रिटेन के राजा बन गये हैं.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/nitish-met-lalu-yadav-as-soon-as-he-returned-from-delhi-talked-for-half-an-hour-said-bjp-is-destroying-history/">दिल्ली
से लौटते ही नीतीश ने लालू यादव से की मुलाकात, आधे घंटे तक हुई बातचीत,कहा- बीजेपी इतिहास को खत्म कर रही 70 सालों तक महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का शासन चला
शाही परिवार के नियमों के अनुसार चार्ल्स को ही एलिजाबेथ द्वितीय के जाने के बाद बागडोर संभालनी थी. जानकारी के अनुसार एलिजाबेथ द्वितीय मात्र 25 साल की उम्र में पिता King George VI के निधन के बाद महारानी बन गयी थीं. 70 सालों तक उनका शासन चला. नियमों के अनुसार विश्व में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का युग समाप्त होने के बाद उनके बड़े बेटे चार्ल्स को नया राजा घोषित कर दिया गया है. लंदन के St James`s Palace में वरिष्ठ सांसदों, सिविल सर्वेंट्स, मेयर के बीच औपचारिक तौर पर चार्ल्स को राजा बना दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-09-sept-2022-jharkhand-news-updates/">सुबह
की न्यूज डायरी।।09 SEP।।झारखंड में डिजिटल होंगे दस्तावेज।।मेनहर्ट पर क्रिमिनल रिट HC में एडमिट।।देवघर एयरपोर्ट पर CISF की तैनाती।।दिल्ली में राजपथ बना कर्तव्यपथ।।एशिया कपःकोहली की सेंचुरी, जीता भारत।।समेत कई खबरें और वीडियो।। राजा बनने पर चार्ल्स अपना नाम बदलेंगे!
जानन लें कि ब्रिटेन के शाही परिवार में एक नियम सालों से चलता आ रहा है. उदाहरण स्वरूप George VI का पूरा नाम Alber George VI था, लेकिन उन्होंने राजा बनने के बाद सिर्फ George VI रखा. इसी तरह अब ये चार्ल्स पर है कि उन्हें अपना नाम King Charles III रखना है या फिर कुछ और.
चार्ल्स की पत्नी कमिला महारानी बनेंगी
ब्रिटेन के शाही परिवार के एक और नियम के मुताबिक वहां महाराजा की पत्नी स्वतः महारानी बन जाती हैं. हालांकि उनके पास कोई संविधानिक अधिकार नहीं होता, लेकिन 1000 सालों से ये परंपरा चली आ रही है. चार्ल्स राजा बनते ही उनकी पत्नी कमिला महारानी के पद पर आसीन हो गयी हैं. पूर्व में बीबीसी को दिये गये एक इंटरव्यू में चार्ल्स ने कहा था कि जब वे ब्रिटेन के राजा बनेंगे तब कमिला `प्रिंसेस कॉनसर्ट` के तौर पर रहेंगी. एक बात और कि अपनी प्लेटिनम जुबली पर एलिजाबेथ द्वितीय ने कहा था कि जब चार्ल्स राजा बनेंगे तो कैमिला रानी बनेंगी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment