Search

ब्रिटेन  :  सांसद रूपर्ट लोव का रेप गैंग के खिलाफ गुस्सा फूटा, पाकिस्तानियों को देश से बाहर निकालने की मांग

London  :  ब्रिटेन में पाकिस्तानी मूल के लोगों के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा हैं. खबर है कि ग्रेट यारमाउथ के सांसद रूपर्ट लोव ने सरकार से मांग की है किसी भी पाकिस्तानी को वीजा नहीं दिया जाना चाहिए.

 

 

 

 

साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पाकिस्तानी अपराधियों को देश से बाहर निकाल दिया जाये. रूपर्ट के बारे में बात करें तो वे  काफी समय से ब्रिटेन में आने वाले पाकिस्तानी मूल के लोगों के खिलाफ अभियान जारी रखे हुए हैं.

 


अहम बात यह है कि सांसद रूपर्ट लोव ने कुछ दिन पूर्व एक जांच रिपोर्ट जारी की थी. रिपोर्ट के अनुसार देशभर मं  ऐसे 85 इलाके दर्शाये गये थे, जहां पाकिस्तानी बलात्कारियों का गैंग सक्रिय बताया गया है.

 

 

यह गैंग भोली-भाली बच्चियों को अपना शिकार बनाता रहा है. जांच रिपोर्ट के अनुसार इन बलात्कारी गिरोहों में पाकिस्तानी मूल के पुरुष शामिल हैं और वे दशकों से ब्रिटेन में सक्रिय हैं 

 


रुपर्ट लोव ब्रिटेन की संसद में प्रभावशाली माने जाते हैं. उन्होंने सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा ति अगर सरकार निर्वासन नीति पर गंभीरता से सोच रही है, तो पाकिस्तान से शुरुआत करनी चाहिए.  

 

जब तक वे(पाकिस्तान) निर्वासित बलात्कारियों/अपराधियों को स्वीकार नहीं कर लेते, तब तक पाकिस्तान को एक भी वीजा जारी न किया जाये.  उन्होंने यह भी लिखा कि पाकिस्तान को भेजी जाने वाली विदेशी सहायता की पाई-पाई  बंद की जाये

 


एक बात और कि ब्रिटेन की नयी गृह मंत्री शबाना महमूद जो खुद खुद पाकिस्तानी मूल की मुस्लिम सांसद हैं,  उन्होंने हाल ही में कहा था कि वे उन देशों के खिलाफ वीजा निलंबन जैसे सख्त कदम उठायेगी, जो अपने अवैध और अपराधी नागरिकों को वापस लेने से इनकार करेंगे
 
 

सांसद रूपर्ट लोव  ने पाकिस्तानी बलात्कारियों/अपराधियों को निकालने के अलावा ब्रिटेन में हलाल मीट पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उन्होंने इसे राष्ट्रीय घोटाला करार देते हुए कहा कि रिस्टोर ब्रिटेन सार्वजनिक क्षेत्र के अलावा सैन्य विभागों में भी सिर्फ हलाल मांस सप्लाई कर रहा है.

 

 

उन्होंने लिखा है कि रिस्टोर ब्रिटेन टीम ने स्कूलों में केवल हलाल मांस परोसने के बारे में  संपर्क किया है.ज्यादातर अभिभावकों को पता भी नहीं है कि उनके बच्चों को हलाल मांस खिलाया जा रहा है?  हम किसी मुस्लिम देश में नहीं रहते. हमें हलाल वध पर प्रतिबंध लगाना चाहिए

 


 टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क ने भी ब्रिटेन में बलात्कारी गैंग को लेकर चिंता जाहिर की है. साथ ही  मस्क ने  पूरे यूरोप  खासतौर से ब्रिटेन में आप्रवासी नीतियों की आलोचना की है. इस नीति को यूरोपीय देशों में बढ़ते अपराधों के साथ जोड़ा है.   

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp