Search

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का आज शाही अंदाज में अंतिम संस्कार

London : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दुनियाभर से बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं और गणमान्य लोग पहुंच चुके हैं. भारतीय समय के अनुसार अंतिम संस्कार शाम 4:30 बजे होगा. महारानी का अंतिम संस्कार का कार्यक्रम वेस्टमिंस्टर ऐबी में आयोजित किया जाएगा. बकिंघम पैलेस के अधिकारियों की मानें तो ‘द रॉयल हॉस्पिटल चेल्सी’ वेस्टमिंस्टर ऐबी के लिए रवाना होने से पहले राष्ट्राध्यक्षों एवं विदेशी राजघरानों की एक सभा की मेजबानी करेगा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/991-10.jpg"

alt="" width="360" height="203" />

पार्थिव शरीर को अभी वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा गया है

एलिजाबेथ के पार्थिव शरीर को अभी वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा गया है, ताकि लोग अंतिम बार उनके दर्शन कर सकें. लंदन के समय के मुताबिक, 19 सितंबर को सुबह 6 बजे के बाद वेस्टमिंस्टर हॉल के दरवाजे अंतिम दर्शन के लिए बंद कर दिए जाएंगे. इसके बाद रानी के पार्थिव शरीर को वेस्टमिंस्टर ऐबी ले जाने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी. वेस्टमिंस्टर एबी उन लोगों के लिए सुबह 8 बजे (लंदन टाइम) से खुल जाएगा, जिन्हें अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है.

जुलूस के साथ निकलेगा ताबूत

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एलिजाबेथ के ताबूत को वेस्टमिंस्टर हॉल से ऐबी तक एक जुलूस के जरिए ले जाया जाएगा. इस दौरान रास्ते में रॉयल नेवी और रॉयल मरीन के सैनिक भी तैनात रहेंगे. स्कॉटिश और आयरिश रेजिमेंट के पाइप और ड्रम समेत लगभग 200 संगीतकार इस जुलूस का नेतृत्व करेंगे. किंग चार्ल्स III और रॉयल फैमिली के बाकी मेंबर्स गाड़ी में सवार होकर ऐबी पहुंचेंगे. महारानी के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को वेस्टमिंस्टर के डीन अंजाम देंगे. ‘रीडिंग’ का काम राष्ट्रमंडल महासचिव पेट्रीसिया स्कॉटलैंड और प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस करेंगी.

पूरे ब्रिटेन में होगा दो मिनट का मौन

अंतिम संस्कार के आखिर में पूरे ब्रिटेन में दो मिनट का मौन रखा जाएगा. जबकि अंतिम संस्कार दोपहर 12 बजे (लंदन टाइम) के आसपास कर दिया जाएगा. इसके बाद ताबूत का एक जुलूस वेलिंगटन आर्क तक जाएगा, जिसके बाद इसे विंडसर ले जाया जाएगा. महारानी का ताबूत विंडसर पहुंचने के बाद ‘रथ सेंट जॉर्ज चैपल’ की यात्रा पर नए जुलूस में शामिल होगा. यहां एक कमिटमेंट सर्विस आयोजित की जाएगी. रानी के स्टाफ में शामिल सभी सदस्य इसमें मौजूद रहेंगे. विंडसर के डीन वहां सर्विस का संचालन करेंगे. ऑनलाइन मीडिया पोर्टल के मुताबिक, द इंपीरियल स्टेट क्राउन को ताबूत के ऊपर से हटा दिया जाएगा और अंतिम प्रेयर्स गाए जाने से पहले क्राउन ज्वैलर द्वारा एल्टर पर रखा जाएगा. इसके बाद ताबूत को रॉयल तिजोरी में रखा जाएगा.
इसे भी पढ़ें – अमिताभ">https://lagatar.in/a-true-tribute-to-amitabh-1932-khatiyan-par-jovan-ki-kya-hai-rai/">अमिताभ

को सच्ची श्रद्धांजलि, 1932 खतियान पर युवाओं की क्या है राय, डीजीपी ने भरा जोश समेत कई बड़ी खबरें, जरूर पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में

अंतिम संस्कार से जुड़ा पूरा कार्यक्रम

  • भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे तक लोग रानी के ताबूत के पास जाकर उनके अंतिम दर्शन करने के साथ ही श्रद्धांजलि दे सकेंगे. इसके बाद महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की अंतिम यात्रा शुरू होगी.
  • भारतीय समयानुसार 12:30 बजे वेस्टमिंस्टर एबे के दरवाज़े वीआईपी लोगों, दूसरे देशों से आए गेस्ट के लिए खोले जाएंगे, ताकि ये लोग महारानी को श्रद्धांजलि दे सकें. यहां जो लोग महारानी के दर्शन करेंगे उनमें यूनाइटेड किंगडम के वरिष्ठ राजनेता, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के रिश्तेदार, यूरोपियन रॉयल फैमिली के सदस्य और अलग-अलग देशों के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री शामिल हैं. बता दें कि ऐसे 500 लोगों को निमंत्रण भेजा गया है.
  • भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 14 मिनट पर रानी के ताबूत को वेस्टमिंस्टर हॉल से निकाल कर वेस्टमिंस्टर एबे एक गन कैरिएज में ले ज़ाया जाएगा, जिसे 142 नवल सेलर्स खींचेंगे. किंग चार्ल्स और उनके बेटे भी इसमें शामिल होंगे और ताबूत के साथ चलेंगे.
  • दोपहर 3:30 बजे वेस्टमिंस्टर एबे में फ्यूनरल सर्विस होगी, जिसमें लगभग 2000 लोग शामिल होंगे. वेस्टमिंस्टर एबे में ही रानी की ताजपोशी हुई थी और प्रिंस फिलिप से शादी भी यहीं हुई थी. ऐसे में उनके अंतिम संस्कार की पहली प्रक्रिया भी यहीं होगी.
  • दोपहर 4 बजकर 25 मिनट पर ये फ्यूनरल सर्विस ख़त्म होगी और 2 मिनट का मौन रखा जाएगा.
  • शाम 4 बजकर 45 मिनट पर रानी का ताबूत लंदन के सड़कों पर निकलेगा, हर मिनट एक तोप की सलामी होगी और हर मिनट पर बिग बेन (Big Ben) की घंटी बजेगी.
  • शाम 5 बजकर 30 मिनट पर रानी का ताबूत वेलिंग्टन आर्च पहुंचेगा. वहां से रानी के ताबूत को शाही फ्यूनरल कार से विंडसर कैसल ले जाया जाएगा.
  • शाम 7 बजकर 30 मिनट पर रानी का ताबूत विंडसर कैसल पहुंचेगा. वहां से शाही सम्मान के साथ रानी के ताबूत को सेंट जॉर्ज चैपल ले ज़ाया जाएगा. विंडसर कैसल में रानी का बचपन बीता है और वो अक्सर यहां आ कर रहती थीं. कोरोना काल में 2 साल उन्होंने यहीं रह कर बिताए थे.
  • रात 8 बजकर 30 मिनट पर ताबूत सेंट जॉर्ज चैपल पहुंचेगा. यह चैपल विंडसर कैसल के बगल में ही है. इस चैपल का इस्तेमाल शाही नामकरण, शादियों और अंतिम संस्कार के लिए किया जाता है. यहां एक और चैपेल सर्विस) होगी, जिसके बाद सभी लोग बाहर चले जाएंगे.
  • रात 12 बजे शाही परिवार रानी को हमेशा के लिए अलविदा कह देगा और रानी को अपने पति प्रिंस फिलिप के ठीक बग़ल वाली कब्र में दफना दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – 1932">https://lagatar.in/1932-khatiyan-and-obc-reservation-hemant-hit-many-targets-with-one-arrow/">1932

का खतियान और ओबीसी आरक्षण के बहाने हेमंत ने एक तीर से साधे कई निशाने
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp