Ranchi: चाइल्डस लाइट्स एंड यू द्वारा संचालित चाइल्ड एक्टिविटी सेंटर, कडरु पुल टोली में मंगलवार को ब्रिटिश डेप्युटी हाई कमिश्नर (डॉ एण्ड्रयू फ्लेमिंग) ने सेंटर का विजिट किया. केंद्र में डॉक्टर एंड्रयू फ्लेमिंग ने बच्चों के साथ बातचीत की. बच्चों से बातचीत के बाद डॉ एण्ड्रयू फ्लेमिंग बहुत खुश हुए, सर के साथ मिलकर बच्चों ने गाना गया और झूमे. ब्रिटिश ड्यूटी हाई कमिश्नर डॉक्टर एंड्रयू प्लानिंग का यह दूसरा विजिट था. पहले विजिट के दौरान बच्चों को वादा किया कि मैं इनको भारत-इंग्लैंड क्रिकेट मैच के दौरान कड़रू पुल टोली सल्म के बच्चों को इंग्लैंड क्रिकेट टीम से मिलाऊंगा. जब इंग्लैंड क्रिकेट टीम रांची आए, तब डॉक्टर एंड्रयू फ्लेमिंग ने बच्चों को इंग्लैंड क्रिकेट टीम से मिलावाया. इंग्लैंड क्रिकेट टीम से मिले हुए बच्चों से आज वह दोबारा आकर मिले कि बच्चों में आज तक क्या इंप्रूवमेंट हुआ और अनुभव साझा किये, उन बच्चों से मिलकर डॉक्टर एण्ड्रयू फ्लेमिंग फिर रांची विजिट के दौरान बच्चों से मिलने की इच्छा जताई. सीआरवाई चाइल्डस लाइट्स एंड यू से मैनेजर (सब्यसाची चटर्जी), प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर (अविनाश कुमार दुबे), शिक्षक (अंकिता कुमारी नायक एवं सनी कुमार राम) शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – चुनाव जीत के लिये जांच एजेंसियों को टूल्स की तरह प्रयोग कर रही है बीजेपी : सुप्रियो
[wpse_comments_template]