NewDelhi : रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के 21-22 अप्रैल को भारत दौरे पर आने की खबर है. कहा जा रहा है कि बोरिस जॉनसन के इस यात्रा के दौरान दोनों पक्ष अपने संबंधों को और मजबूत करने का प्रयास करेंगे. बता दें कि बोरिस जॉनसन पिछले साल ही भारत दौरे पर आने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से दो बार यात्रा रद्द करनी पड़ी था.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/there-was-already-a-possibility-of-disturbance-in-delhi-there-was-a-large-number-of-bangladeshis-in-the-area-intelligence-department-failed/">दिल्ली
में उपद्रव होने की आशंका पहले से ही थी, इलाके में बांग्लादेशियों की बड़ी संख्या, खुफिया विभाग असफल बोरिस जॉनसन गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले थे
बोरिस जॉनसन पहली बार पिछले साल जनवरी में गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस की वजह से दौरा रद्द करना पड़ा था.इसके बाद अप्रैल में भी कोरोना वायरस की वजह से दूसरी बार भी दौरा रद्द करना पड़ा. प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटेन समकक्ष बोरिस जॉनसन के बीच आखिरी मुलाकात पिछले साल नवंबर में ग्लासगो समिट के दौरान हुई थी.
इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-17-april-murder-of-councilor-husband-chief-secretary-raj-bhavan-summoned-yogendra-sao-and-his-wife-again-convicted/">सुबह
की न्यूज डायरी।।17 APRIL।।पार्षद पति की हत्या।।मुख्य सचिव राजभवन तलब।।योगेन्द्र साव और उनकी पत्नी फिर दोषी करार।।सरयू का खुलासा।।समेत कई खबरें और वीडियो।। पिछले माह दोनों नेताओं के बीच फोन पर बात हुई थी
पिछले माह दोनों नेताओं के बीच फोन पर बात हुई थी खबर है कि उन्होंने यूक्रेन की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की. इस दौरान पीएम मोदी ने विवाद को समाप्त करने और बातचीत व कूटनीति के रास्ते पर लौटने के लिए भारत की अपील को दोहराया था.दोनों नेताओं ने व्यापार, प्रौद्योगिकी, निवेश, रक्षा और सुरक्षा, व लोगों से लोगों के संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने की क्षमता पर सहमति व्यक्त की थी. प्रधानमंत्री मोदी ने द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते पर चल रही वार्ता में सकारात्मक गति पर संतोष व्यक्त किया था. यह भी बता दें कि उन्होंने पिछले साल दोनों नेताओं के बीच वर्चुअल समिट के दौरान अपनाये गये इंडिया-यूके रोडमैप 2030 को लागू करने में हुई प्रगति की भी सराहना की. [wpse_comments_template]
Leave a Comment