Search

ब्रॉडसन कंपनी ने बालू की बंदोबस्ती छोड़ी, प्रशासनिक असहयोग का दिया हवाला, अवैध खनन शुरू

Chapra: जिले में लाल और सफेद बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से शुरू हो गया है. इसकी वजह ब्रॉडसन कमोडिटिज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बालू घाटों की बंदोबस्ती छोड़ना बताया जा रहा है. जिसमें कंपनी बालू के खनन, परिवहन एवं भंडारण सारण जिले में करती थी. कंपनी ने इस संबंध में जिला प्रशासन को चिट्ठी लिखकर सूचित किया है. कंपनी के द्वारा सारण, कोइलवर आदि बालू घाटों पर बिना प्रशासनिक मदद के काम करना संभव नहीं है. अपने पत्र में कंपनी ने उल्लेख किया है कि बार-बार शिकायत के बाद भी जिले में बालू माफियाओं की कारगुजारियों पर प्रशासनिक अमला लगाम नहीं लगा पा रहा है. ऐसे में सरकार को प्रतिदिन करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है.

अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश

उधर कंपनी के पत्र के आलोक में सारण के डीएम ने सभी सीओ और थानाध्यक्षों को पत्र भेजकर जिले में बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. पत्र में उल्लेख किया है कि जिले में एक मई से वैध खनन समाप्त हो चुका है. ऐसे में अवैध बालू लदे वाहनों पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए दैनिक प्रतिवेदन प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें. आपको बता दें कि छपरा से लेकर सोनपुर के घाटों पर बालू माफियाओं के द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध खनन एवं भंडारण किया जा रहा है. जिससे सरकार को करोड़ों के राजस्व का चूना लग रहा है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp