Search

‘द लायन किंग’ एक्ट्रेस इमानी डिया स्मिथ की चाकू मारकर हत्या, बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

Lagatar desk : हॉलीवुड की ब्रॉडवे एक्ट्रेस इमानी डिया स्मिथ की 25 साल की उम्र में चाकू मारकर हत्या कर दी गई. स्मिथ को न्यू जर्सी स्थित उनके घर पर चाकू के घावों के साथ पाया गया. इस घटना के बाद उनके प्रेमी जॉर्डन डी. जैक्सन-स्मॉल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

 

हत्या की घटना

इमानी स्मिथ को 21 दिसंबर, 2025 को उनके घर पर चाकू के घावों के साथ पाया गया. अधिकारियों को सुबह 9:18 बजे 911 कॉल के माध्यम से सूचना मिली. उन्हें रॉबर्ट वुड जॉनसन यूनिवर्सिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया.स्मिथ को ब्रॉडवे के स्टेज वर्जन ‘द लायन किंग’ में यंग नाला के रोल के लिए जाना जाता था.

 

बॉयफ्रेंड पर आरोप

 

प्रारंभिक जांच के अनुसार, इमानी और 35 वर्षीय जॉर्डन डी. जैक्सन-स्मॉल एक-दूसरे को जानते थे. यही कारण है कि अधिकारियों ने इसे आकस्मिक घटना नहीं माना. जैक्सन-स्मॉल पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

 

परिवार के लिए फंडरेजर

इमानी के परिवार ने GoFundMe पर एक फंडरेज़र पेज बनाया, जिस पर 25 दिसंबर तक 50,000 डॉलर से अधिक जमा हो चुके हैं. उनके परिवार की ओर से चाची किरा हेल्पर ने लिखा,
इमानी अपने पीछे 3 वर्षीय बेटे, माता-पिता, दो छोटे भाई-बहन और कई करीबी दोस्तों को छोड़ गई हैं. वह हंसमुख, प्यार करने वाली और बेहद टैलेंटेड थीं.

 

फंड का उपयोग

GoFundMe के जरिए मिले पैसों का इस्तेमाल अंतिम संस्कार और स्मारक खर्च, घर की सफाई, कानूनी कार्यवाही, परिवार के उपचार और स्मिथ के पालतू कुत्ते की देखभाल में किया जाएगा.इमानी की मां हॉलीवुड फिल्मों में हेयरड्रेसर हैं, और हाल ही में उन्होंने ‘द हाउसमेड’ जैसी फिल्मों में काम किया है.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp