आरटीआई कार्यकर्ता की शिकायत पर हुई थी कार्रवाई
आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम गोदारा ने शराब माफिया की दो दिन पहले ही शिकायत की थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की थी. जानकारी के अनुसार. आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम लगातार अवैध शराब माफिया के खिलाफ पुलिस को जानकारी दे रहा था. इसके अलावा उन्होंने कुछ समय पहले ही पंचायती राज विभाग में गड़बड़ियों एवं अवैध शराब माफिया को लेकर शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की थी.अधमरा कर गांव के पास सड़क किनारे फेंक दिया
पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के गिड़ा थाना इलाके में बुधवार की रात आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम का बदमाशों ने अपहरण करने के बाद जबरदस्त तरीके से पिटाई कर हाथ- पांव तोड़ कर अधमरा कर गांव के पास सड़क किनारे फेंक दिया. बदमाशों ने अमराराम के पैरों में कील भी ठोक दी. आरटीआई एक्टिविस्ट अमराराम ने बताया कि जोधपुर से वापस आने के दौरान गांव में उसका अपहरण करके कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की. इसे भी पढ़ें – सनराइज">https://lagatar.in/sunrise-over-ayodhya-lucknow-court-orders-registration-of-fir-against-salman-khurshid/">सनराइजओवर अयोध्या : लखनऊ की अदालत ने सलमान खुर्शीद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया
मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट
कार्यकर्ता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास ने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक, उदयपुर के आबकारी आयुक्त, बाडमेर जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर मामले में 28 दिसंबर तक रिपोर्ट पेश करने को कहा है.आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित
इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जानकारी मिलने पर आरटीआई एक्टिविस्ट अमराराम का इलाज पुलिस कस्टडी में करवाया जा रहा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खुद निगरानी में जोधपुर में इलाज करवा रहे हैं. साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की गयी है और कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.पुलिस को दी थी धमकी मिलने की जानकारी
आरटीआई एक्टिविस्ट अमराराम ने एक दिन पहले ही फेसबुक पर लिखा कि मुझे धमकियां मिल रही है. इस बात की मैंने पुलिस को जानकारी भी दे दी है, लेकिन मैं अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा. इसे भी पढ़ें – युवती">https://lagatar.in/if-the-girl-did-not-express-love-the-young-man-shot-himself/">युवतीने प्यार का इजहार नहीं किया तो युवक ने खुद को मार ली गोली [wpse_comments_template]
Leave a Comment