Search

भाई पर लगाया घर कब्जा करने व मारपीट का आरोप, शिकायत के बाद भी दर्ज नहीं हुआ एफआईआर

[caption id="attachment_205642" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/20-gopalganj-300x211.jpg"

alt="" width="300" height="211" /> भाई की शिकायत करने एसपी आफिस पहुंचे राजीव प्रसाद अपनी पत्‍नी व बेटे के साथ[/caption] Jamshedpur : कदमा रामजन्म नगर के रहने वाले राजीव प्रसाद सोमवार अपनी पत्‍नी रिंकि देवी और बेटे आशीष प्रसाद के साथ न्याय की गुहार लगाते हुए एसएसपी ऑफिस पंहुचे.

गोपालगंज से आकर भाई ने मारपीट की, दो कमरे पर कब्‍जा जमाया

राजीव प्रसाद की शिकायत है कि 5 दिसंबर की सुबह गोपालगंज के रहने वाले उनके बड़े भाई संजीव प्रसाद ने अपनी पत्‍नी व बेटी सहित घर पर धावा बोल दिया और अपने कुछ अन्य सहयोगी के साथ मिलकर उनकी पत्‍नी के साथ मारपीट करते हुए दो 4 कमरे में से दो पर अपना कब्जा कर लिया. पिटाई से घायल पत्‍नी का इलाज एमजीएम अस्पताल में हुआ. पूरी घटना की शिकायत 7 दिसंबर को जब कदमा थाना में की गई तो जांच के लिये एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई.

थाना में फरियाद नहीं  सुने जाने पर एसपी के पास पहुंचे 

थाना में फरियाद नहीं सुने जाने पर राजीव प्रसाद ने  9 दिसंबर को एसपी ऑफिस में लिखित आवेदन दिया, फिर 15 दिसंबर को खुद एसपी से मुलाकात भी की. सिटी एसपी ने न्याय का आश्‍वासन तो दिया लेकिन  कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी. पूरा परिवार एक बार फिर से सोमवार को एसपी से मुलाकात करने एसएसपी ऑफिस पंहुचा. राजीव प्रसाद बताते हैं कि अब उनके लिए अपने ही घर में रहना मुश्किल हो गया है. बड़े भाई ने पहले से ही सारी पुश्तैनी संपत्‍ती हड़प ली है. बड़ी मुश्किल से पैसे जोड़कर यह घर बनाया लेकिन इसपर भी बड़े भाई की नजर है. अब वे  दल बल के साथ हमें धमकी दे रहे हैं, जिसका सामना करने में हम असमर्थ हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp