Search

ब्रदर अजीत तिर्की ने कलीसिया सेवा में 25 वर्ष पूरे किये, रजत जयंती समारोह मनाया गया

 Ranchi : ब्रदर अजीत तिर्की द्वारा कलीसिया सेवा में 25 वर्ष पूरा किये जाने के उपलक्ष्य में शनिवार को हरमू पल्ली के संत फ्रांसिस गिरजाघर में रजत जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया. ब्रदर तिर्की के लिए ईश्वर से विशेष प्रार्थना की गयी.आर्च बिशप विंसेंटआईंद ने कहा कि प्रभु की कृपा से हमें सामर्थ्य प्राप्त होता है. उसी की आशीष के कारण ही हम रजत जयंती मना रहे हैं.

ब्रदर ने लोगों के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित किया

ईश्वर के आशीर्वाद से अपने जीवन में ब्रदर ने लोगों के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित किया. हमारे जीवन को ईश्वर के हाथों में सौंपने का संदेश दिया.इस अवसर पर धर्मसमाज के जेनरल सर्वेंट ब्रदर रासेल, ब्रदर प्रेम किशोर, फादर जेरोम,, सिस्टर किरण एक्का, डॉ रेनू तिर्की समेत सैकडो धर्मबहनें उपस्थित थी. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp