वाटर प्लांट के मशीन में आई खराबी, जलापूर्ति बाधित [caption id="attachment_92632" align="aligncenter" width="600"]
alt="जमीन के विवाद में भाई और भाभी को किया लहुलुहान" width="600" height="400" /> जमीन के विवाद में भाई और भाभी को किया लहुलुहान[/caption]
जमीन के विवाद में बहा खून
घायल पेठियाबागी निवासी 35 वर्षीय उदय कुमार ने बताया कि, मेरी पत्नी बंदना सुबह करीब 8 बजे चापानल पर पनी लेने गई थी. इसी बीच मेरे भाई सियाराम स्वर्णकार एवं 18 वर्षीय पुत्र हंसराज कुमार झगड़ा करने लगे. और फिर अचानक दोनों ने मेरी पत्नी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. जब मैं बीच-बचाव करने गया तो उक्त दोनों पिता पुत्र हम दोनों पति-पत्नी पर लोहे के रॉड और डंडा से हमला कर दिया. जिससे हम दोनों पति-पत्नी घायल हो गए. इसे भी पढ़ें-लातेहार">https://lagatar.in/vaccine-given-to-2900-people-in-vaccination-camp-in-latehar/92581/">लातेहारमें टीकाकरण शिविर में 2900 लोगों को दिया गया कोविड टीका [wpse_comments_template]

Leave a Comment