Giridih : गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ में गुरुवार की अहले सुबह हुई भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में मधुपुर निवासी सागर वर्मा (32 वर्ष) और उदनाबाद निवासी रूपेश वर्मा (30 वर्ष) शामिल हैं. दोनों रिश्ते में साला-बहनोई थे. मिली जानकारी के अनुसार एक स्विफ्ट डिजायर कार से चार लोग लड़की को विदा कराने बंगाल के वीरभूम जा रहे थे. इसी दौरान बड़कीटांड़ के समीप कार असंतुलित होकर जंगल में जा घुसी और एक पेड़ से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट डिजायर कार के परखच्चे उड़ गये. कार में सवार सागर वर्मा और रूपेश वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही तारातांड़ थाना प्रभारी प्रदीप महतो सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहीं, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर घटना की खबर पाकर उदनाबाद गांव से परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
यह भी पढ़ें : बिहार के बाद झारखंड षड़यंत्र का हुआ शिकार, शिबू सोरेन का बेटा हूं, संघर्ष जारी रहेगा : हेमंत