Search

शादी समारोह से लौट रहे साला और बहनोई को अपराधियों ने मारी गोली, एक की मौत

Deoghar : सारवां थाना क्षेत्र के घोरपरास जंगल के पास शादी समारोह से लौट रहे साला-बहनोई को अपराधियों ने गोली मार दी. जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक अफजाल अंसारी जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह गांव का रहने वाला है. वहीं घटना में घायल मोतिउर रहमान जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव का निवासी है. दोनों युवकों को नजदीक से सिर पर गोली मारी गई है. मतिउर रिश्ते में अफजल का साला है. इसे भी पढ़ें - परबीर">https://lagatar.in/parbir-singh-said-there-is-a-threat-to-life-from-mumbai-police-sc-has-stayed-arrest/">परबीर

सिंह बोले – मुंबई पुलिस से है जान का खतरा, SC ने लगायी गिरफ्तारी पर रोक

शादी समारोह से लौट रहे थे दोनों

जानकारी के मुताबिक दोनों रघुनाथपुर में एक शादी समारोह शामिल में होने गया था. वहां से अपने साला मतिउर के साथ घर वापस लौट रहा था. इस दौरान घोरपरास पहरीडीह मार्ग पर अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी. घटना में अफजल की मौके पर ही मौत हो गई. वही मतिउर गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि अपराधी गोली मारकर मौके पर बाइक से फरार हो गए. सूचना मिलने पर एसपी धनंजय कुमार सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर का मामले की छानबीन की, हालांकि अबतक यह पता नहीं चल पाया है कि अपराधियों किस वजह से दोनों को गोली मारी है. इसे भी पढ़ें - पलामू">https://lagatar.in/palamu-opium-smuggler-suryanath-baidh-arrested-police-was-searching-for-many-years/">पलामू

: अफीम तस्कर सूर्यनाथ बैध गिरफ्तार, कई वर्षों से पुलिस को थी तलाश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp