Latehar : शादी की नीयत से नाबालिग साली को भगा कर ले जाने वाले जीजा को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के नावागढ़ ग्राम की है. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि नावागढ़ ग्राम की एक महिला की बड़ी बेटी का निकाह तरवाडीह ग्राम के लाडले हसन से हुई थी. बीते एक मई को लाडले हसन अपनी बीबी को छोड़ कर अपनी 12 वर्षीय सगी नाबालिग साली को लेकर भाग गया. इस मामले में महिला के आवेदन पर लातेहार थाना कांड संख्या 213/2022, दिनांक 20.08.2022 भादवि की धारा 366 (ए) तहत दर्ज किया गया. थानेदार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अपहृत नाबालिक लड़की को आरोपी लाडले हसन के पास से पलामू से छापामारी कर बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. छापामारी में पुलिस अवर निरीक्षक रूपलाल प्रसाद व मो. शाहरुख़ समेत सशत्र बल के जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें- जमानत मिलने के 4 दिन बाद भी जेल में बंद हैं दो कांग्रेसी विधायक, नहीं मिल रहा बेलर