Search

रांची: जीजस कोल्स के ब्रदर सैमुएल ने बढ़ाया युवाओं का उत्साह

Ranchi: चेन्नई से जीजस कॉल्स के डायरेक्टर मिडिया स्टेला समोला, ब्रदर सैमुएल दिनाकरण और मिडिया और म्युजिक के डेनियल डेविडसन ने शनिवार को खेलगांव टाना भगत इंडोर स्टेडियम पहुंचे. तुम विजय हो के थीम पर हजारो युवाओं का उत्साह बढ़ाया. कार्यक्रम की शुरुआत जीईएल चर्च के बिशप सीमांत तिर्की ने परमेश्वर आराधना से शुरू किया. रांची टीम विनती आराधना की अगुवाई की. इस अवसर पर युवाओं को सही दिशा में जाने के लिए मार्गदर्शन दिया. आशा और भरोसा के उत्साहित वाणी लेकर भाषा का निर्माण बल देने की बात कही. परिवार, समाज और राज्य को सुंदर बनाने के लिए परमेश्वर को याद करने पर बल दिया. लोगों के बीच भाईचारा स्थापित करने पर परमेश्वर को धन्यवाद दिया. युवाओं को यीशु के साथ चलने और पाप से छुटकारा पाने के लिए परमेश्वर के साथ रहने पर बल दिया. परमेश्वर से विनती करने के बाद यीशु हमेशा साथ रहता है. पवित्र आत्मा से यीशु मसीह को याद किया, ताकि दुख मे युवा अकेला महसूस न करे. परमेश्वर कहता है तुम मेरा साथ संगती करो, तुम निराश न हो, परमेश्वर जीजस के साथ के साथ रहता है. काम से यीशु मसीह को दूर नहीं कर सकता है. पवित्र आत्मा से परमेश्वर को याद करने से मनुष्य का जीवनशैली को बदल जाता है. वे हमेशा प्रेम ओर शांति का बात करता है. परमेश्वर जीवन के उद्देश्य को पूरा करता है. सारे कामों को यीशु मसीह को सौंपने से सारा काम पूरा होता है. उन्हें याद करने से पापो से छुटकारा मिलता है. मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक रिजनल मैनजेर बिशप नाग, ब्रदर सुमित कुमार, तिग्गा, जेनरल, मीहिर प्रितेश टोपनो, सिस्टर तेरेसा, ब्रदर अभिषेख तिग्गा, सिस्टर मेरु बारला, राजकिशोर शर्मा समेत अन्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें - ">https://lagatar.in/if-the-country-is-safe-then-religion-is-also-safe-if-religion-is-safe-then-we-are-also-safe-yogi-adityanath/">

 देश सुरक्षित है तो धर्म भी सुरक्षित है. धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं :  योगी आदित्यनाथ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp